पोषण पुनर्वास केन्द्र : बिनेश को मिली कुपोषण से मुक्ति

रायपुर, मुख्यमंत्री सुपोषण मिशन अभियान योजना के तहत दुर्ग जिले के पाटन पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों को उपचार और पौष्टिक आहार देकर सुपोषित किया जा रहा है। हाल में ही इस केन्द्र में कुपोषित मास्टर बिनेश को इलाज के लिए भर्ती किया गया था। देखभाल और उपचार से अब वह पूरी तह से स्वस्थ हो गया है। कुपोषण से बाहर निकलकर अब वह सामान्य बच्चों की तरह खेलकूद रहा है। उसे हंसते-मुस्कुराते देखकर मां-बाप एवं परिवार के लोग प्रसन्न है।
मास्टर बिनेश जब पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती हुआ था तब वह अत्यंत कुपोषित था। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उपचार और नियमित देखभाल तथा डाइटिशयन द्वारा पौष्टिक आहार खिलाने की सलाह दी गई। पुनर्वास केन्द्र में 15 दिनों तक मिली उपचार और देखभाल से बिनेश के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार आता गया। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद मास्टर बिनेश को डिस्चार्ज किया गया। चिकित्सकों द्वारा दी गई सलाह और घर में निरंतर देखभाल और पौष्टिक आहार देने से अब वह स्वस्थ हो गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के कुपोषित बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए गांधी जयंती के दिन मुख्यमंत्री सुपोषण मिशन अभियान योजना अंतर्गत पाटन पोषण पुनर्वास केन्द्र का शुभारंभ किया था। इस केन्द्र से कुपोषित बच्चों को इलाज और बेहतर देखभाल की सुविधा मिल रही है।