सेंसेक्स : शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई : अमेरिका द्वारा ईरान के तेल निर्यात पर बैन लगाने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका को धत्ता बताते हुए बुधवार को घरेलू शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में शानदार तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी में भरपूर निवेश की वजह से शेयर बाजार में लगभग एक फीसदी की तेजी देखी गई। इसके साथ ही लगातार तीन दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया।

इंटरनैशनल एनर्जी एजेंसी (IEA) की रिपोर्ट से भी बाजार की धारणा को बल मिला। आईईए ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि तेल बाजार में तेल की पर्याप्त आपूर्ति है और दुनियाभर में तेल का उत्पादन पर्याप्त स्तर पर है।

बैंकिंग शेयरों के शानदार प्रदर्शन से बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 489.80 अंकों (1.27%) की तेजी के साथ 39,054.68 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 150.20 अंकों (1.30%) के उछाल के साथ 11,726.15 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,095.35 का ऊपरी स्तर तो 38,571.00 का निचला स्तर छुआ। जबकि, निफ्टी ने 11,740.85 का ऊपरी स्तर और 11,578.85 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो आठ कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 42 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, जबकि आठ कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *