Breaking News

एक बच्चे की कीमत तय की थी 4 से 6 लाख, CBI ने दबोचे 7 तस्कर, देशभर में फैला है नेटवर्क

Spread the love

कई राज्यों में फैला हुआ है नेटवर्क
सीबीआई ने 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायत में बताया गया था कि दिल्ली-एनसीआर में एक गैंग बच्चों की तस्करी में शामिल है। वह गरीब माता-पिता और सरोगेट मदर से दो से तीन लाख रुपये में बच्चा खरीदते हैं और फिर चार से छह लाख या इससे भी अधिक कीमत पर जरूरतमंद दंपत्ति को बेच रहे हैं। सीबीआई ने पकड़े गए सभी आरोपियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत साढ़े पांच लाख रुपये अन्य गैजेट और दस्तावेज जब्त किए हैं। सूत्रों का कहना है कि बच्चों की तस्करी वाला यह गैंग केवल दिल्ली-एनसीआर में नहीं, बल्कि पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली की इंदु पवार, पूजा कश्यप, रितु, अंजली, कविता और असलम शामिल हैं, जबकि नीरज सोनीपत का रहने वाला है। नीरज एक अस्पताल में वार्ड बॉय था। इसके साथ इंदु भी काम करती थी। सीबीआई की अभी जांच जारी है, और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

सोशल मीडिया पर ढूंढते थे बच्चों के खरीदार
शक जताया गया है कि यह गैंग अस्पतालों से या अन्य जगहों से भी बच्चों के चोरी करने और इनके अदला-बदली में भी शामिल हो सकता है। यह गैंग बच्चों को गोद लेने वाली कानूनी प्रक्रिया का पालन कराए बिना या फिर फर्जी दस्तावेजों पर बच्चों की खरीद-फरोख्त में शामिल है। आरोप है कि गैंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नि:संतान कपल से कॉन्टैक्ट करता था। बच्चा गोद लेने के इच्छुक लोगों को अपने सिंडिकेट के जरिए बच्चा बेचते थे।

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

© 2024 Created with VnyGuru IT Solution