छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे।
लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण का मतदान है. मध्य प्रदेश की 6 और छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मध्य प्रदेश में खजुराहो, सतना, टीकमगढ़, रीवा, दमोह, होशंगाबाद सीट पर चुनाव हो रहा है. कुल 80 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें तीन सीटें बुंदेलखंड की, दो सीटें विंध्य की, एक सीट मध्य भारत की है. छह सीटों पर 1 करोड़ 11 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. खजुराहो से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक की प्रतिष्ठा दांव पर है.छत्तीसगढ़ की तीन सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान शुरू हो गया है. 2019 में इन सभी पर क्लीन स्वीप किया था. बीजेपी को 49 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे. कांग्रेस ने 44 प्रतिशत वोट हासिल किए थे.
इसी तरह, छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव, कांकेर, महासमुंद में दूसरे चरण में चुनाव हो रहा है. तीनों सीटों पर तीन महिला समेत कुल 41 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें सबसे ज्यादा 17 उम्मीदवार महासमुंद लोकसभा सीट पर हैं. जबकि राजनांदगांव में 15 और कांकेर में 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. तीनों सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 52 लाख 84 हजार 938 मतदान तय करेंगे. खास बात ये है कि कांकेर में कोई महिला चुनाव नहीं लड़ रही है. जबकि महासमुंद में एक और राजनांदगांव में दो महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सीएम भूपेश बघेल की प्रतिष्ठा दांव पर है. उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय से है.
12 October 2024/
No Comments