Virat Kohli on Retirement: विराट कोहली ने पहली बार अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर बड़ा ऐलान किया दिया है. किंग कोहली ने बताया कि वह रिटायरमेंट के लिए कैसा प्रोसेस अपनाएंगे. वहीं कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इवेंट में यह भी बताया कि उनको कैसी चीजें मोटिवेट करती हैं.!
Virat Kohli on Retirement Plan: भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी विराट कोहली ने क्रिकेट से रिटायरमेंट (संन्यास) प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है,कोहली ने कहा कि क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले पहले एक लंबा ब्रेक लेंगे. कोहली वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB) का हिस्सा हैं. वहीं जून में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कोहली का प्रदर्शन कैसा रहेगा, इस पर भारतीय अभियान काफी हद तक उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. अब कोहली ने अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बताकर फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.इसी बीच विराट कोहली के खास दोस्त सुनील छेत्री ने ने भी आज (16 मई) संन्यास का ऐलान किया है. कोहली और छेत्री के बीच जबरदस्त बॉन्डिंंग रही है. !