रूस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर यूक्रेन ने ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले किए हैं. यूक्रेन का एक ड्रोन सारातोव की सबसे ऊंची बिल्डिंग से टकराया है. ये देखने में बिल्कुल ऐसा है, जैसे अमेरिका में 9/11 का हमला था. यूक्रेन में 20 ड्रोन रूस पर दागे थे, सबसे ज्यादा सारातोव में 9 ड्रोन से हमला हुआ.
पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा
23 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की दौरे पर गए थे. करीब ढाई साल से जारी जंग के बीच पीएम मोदी पहली बार यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे थे. पीएम मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी और दोनों के बीच करीब 3 घंटे तक बैठक चली थी.
अब तक रूस लगातार यूक्रेन पर हमला करता रहा है, लेकिन यूक्रेन के इस पलटवार से दुनिया को बता दिया है कि रूस इस युद्ध में एकतरफा नहीं जीत सकता है. हालांकि, इस हमले के बाद एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर भारी पड़ सकता है और रूस बड़ा हमला कर सकता है.
पिछले सप्ताह यूक्रेन ने रूस पर दागे थे 45 ड्रोन
यूक्रेन ने पिछले सप्ताह भी रूस पर हमला किया था और 45 ड्रोन दागे थे.यूक्रेन ने 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से पहली बार रूस पर इतने बड़े हमले किए. हालांकि, रूस ने यूक्रेन के सभी ड्रोन नष्ट कर दिए थे. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि मॉस्को ने यूक्रेन के 45 ड्रोन नष्ट किए. उसने बताया कि 11 ड्रोन मॉस्को क्षेत्र के ऊपर नष्ट किए गए, 23 ड्रोन ब्रायंस्क क्षेत्र, छह बेलगोरोद, तीन कलुगा और दो कुर्स क्षेत्र में नष्ट किए गए थे.