लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 1710 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 360 उम्मीदवारों से अपने ऊपर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. कुल पांच उम्मीदवारों पर बलात्कार के केस दर्ज हैं.के चौथे चरण का मतदान 13 मई को कराया जाएगा. इस चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. इस चरण में1710 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 360 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.चुनाव सुधार के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने उम्मीदवारों की ओर से नामांकन के समय दिए गए हलफनामे के आधार पर ये आंकड़े जारी किए हैं. चौथे चरण में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, जम्मू कश्मीर में चुनाव कराया जाएगा.इस दौर के कुल 1710 उम्मीदवारों में से 1540 पुरुष और 170 महिला उम्मीदवार हैं.
किस पार्टी के सभी उम्मीदवार हैं आपाराधिक छवि वाले
अगर इन उम्मीदवारों को राजनीतिक दलों के आधार पर देखा जाए तो एआईएमआईएम के तीन में से तीन, शिवसेना के तीन में से दो, भारत राष्ट्र समिति के 17 में से 10, कांग्रेस के 61 में से 35, भाजपा के 70 में से 40, डीटीपी के 17 में से नौ, बीजद के चार में से दो, आरजेडी के चार में से दो, शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के चार में से दो, वाईएसआरसीपी के 25 में से 12, टीएमसी के आठ में से तीन और समाजवादी पार्टी के 19 में से सात उम्मीदवारों से अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है.
वहीं अगर बात उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता के बारे में बात करें तो इन 1710 उम्मीदवारों में से केवल 26 ही अनपढ़ हैं. शिक्षित उम्मीदवारों की संख्या 30 है. इनके अलावा पांचवीं पास 69, आठवीं पास 93, दसवीं पास 234, 12वीं पास 248, स्नातक 348, प्रोफेशनल ग्रेजुएट 195, पोस्ट ग्रेजुएट 356, डॉक्टरेट 45, डिप्लोमा 66.