Breaking News

दुर्ग जिले के कुम्हारी क्षेत्र में हुआ सड़क दुर्घटना में 12 यात्रियों की मौत, 14 अन्य घायल हो गए

Spread the love

कुम्हारी के निकट रात मे करीब 8 बजे 35 सवरियों से भरी बस कुम्हारी के करीब 50 फीट गहरे पत्थर खदान में पलट जाने से 12 श्रमिकों की मौत हो गई है। करीब दो दर्जन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें कुम्हारी, धमधा और गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 8 बजे रात में मजदूरों को लेकर बस कुम्हारी चौक से भिलाई पावर हाउस की ओर जा रही थी। महामाया मंदिर के पास बस के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बस करीब 50 फीट गहरे पुराने पत्थर खदान में पलट गई। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। बस में बैठे अधिकतर श्रमिक बेहोशी के हालत में निकाले गए हैं। हादसे में चालक गुरमीत सिंह की भी मौत हो गई है। ये सभी श्रमिक केडिया डिस्टलरी में काम करते थे। हादसे की जानकारी मिलते ही दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला, सांसद विजय बघेल और अन्य जनप्रतिनिधि भी धमधा स्थित सामुदायिक केंद्र पर पहुंचे हैं।’

मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच एडीएम हरिवंश मिरी को सौंपा है। वहीं केडिया डिस्टलरी की ओर से मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख, एक सदस्य को नौकरी और घायलों के पूरे इलाज का खर्च उठाने की बात कही गई

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में हुए दुखद सड़क हादसे के दुःख व्यक्त करते हुए किया ट्विटर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा दुःखद है। इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

© 2024 Created with VnyGuru IT Solution