इस बार गर्मी का प्रकोप पिछले साल की तुलना में ज्यादा रहने के आसार हैं। अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही रायपुर में अधिकतम तापमान ने पिछले तीन साल के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। 38-39 डिग्री पर रहने वाला पारा दूसरे दिन ही 40 के पार हो चुका है। शहर में पिछले 10 साल में तापमान 44.2 तक पहुंचा है, जो इस साल के पहले पखवाड़े में ही पूरा होने की उम्मीद है। इस बार मध्यभारत में गर्मी ज्यादा पड़ने का अनुमान लगाया गया है। न्यूनतम, अधिकतम तापमान के साथ बारिश और हीट-वेव की संख्या भी अधिक रहने का अंदाजा लगाया जा रहा है। रायपुर समेत राज्य में इसके संकेत शुरुआती दिनों में ही नजर आने लगे हैं।विशेषज्ञों के अनुसार पिछले तीन साल में अप्रैल के शुरुआती दिनों में मौसम गर्म रहा, मगर तापमान 38-39 डिग्री के बीच सिमटा रहा। इस बार अप्रैल के पहले दिन ही तापमान 39.5 और दूसरे दिन की 40.5 डिग्री तक पहुंच गया।डोंगरगढ़ में 42 के पार मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को डोंगरगढ़ का आंकड़ा 42 डिग्री के पार हो गया। यहां का तापमान पिछले कुछ दिनों से राज्य के तापमान को पीछे छोड़ रहा है। अभी रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग का पारा 40 डिग्री अथवा उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है, वहीं अन्य शहर 39 डिग्री के आसपास हैं।