यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के बजाय एक शख्स ने अपनी फीस से यात्रा करने का फैसला किया. जब फीस के पैसे धीरे-धीरे खत्म होने लगे तो उसने होटलों को ठगने ये तरीका अपनाया.
चीन में एक शख्स ने बिना किसी खर्चे के होटलों में रूकने के लिए गजब की जुगाड़ लगा डाली. इसके लिए उसने होटलों को ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. दरअसल, वह जब भी किसी होटल में जाता तो अपने साथ इस्तेमाल किए हुए ‘गंदे कॉन्डम’ और ‘मरे हुए कॉकरोच’ ले जाता. जैसे ही शख्स कमरे के अंदर दाखिल होता, तो चुपके से इन्हें कमरे की अलग-अलग जगहों पर रख देता. इसके बाद कमरे में गंदगी को लेकर हंगामा काटता और होटलों से मुफ्त में ठहरने या मुआवजे की मांग करता.
होटल भी अपनी इज्जत बचाने के लिए उसकी मांगे मान लेते. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जांच मे पता चला है कि पिछले साल से लेकर अब तक वह 300 से ज़्यादा होटलों में रुका है, जिनमें से उसने 63 होटलों में घोटाला किया है. साथ ही उसने अब तक 5,200 डॉलर की ठगी की है!
घूमने के लिए एडमिशन फीस की खर्च
पूर्वी चीन के झेजियांग (Zhejiang, China) प्रांत के 21 वर्षीय जियांग ने अपनी ये धोखाधड़ी भरी यात्रा पिछले साल सितम्बर से शुरू की. उसने यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के बजाय अपनी फीस से यात्रा करने का फैसला किया. जब फीस के पैसे धीरे-धीरे खत्म होने लगे तो उसने होटलों को ठगने के लिए ये तरीका अपनाया.
इसके लिए उसने सबसे पहले गंदी चीजें इकट्ठा करनी शुरू की. इन गंदी वस्तुओं में -इस्तेमाल किए हुए कॉन्डम, मरे हुए तिलचट्टे, टूटे हुए बाल बगैरा-बगैरा चीजें शामिल थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया,