गौतम गंभीर ने बदल दी किस्मत! अब टीम इंडिया के लिए मिला डेब्यू करने का मौका
Ramandeep Singh: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू रमनदीप सिंह कर रहे हैं। रमनदीप सिंह को आवेश खान की जगह मौका मिला है। रमनदीप सिंह ने इस साल आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है।
कौन हैं रमनदीप सिंह रमनदीप
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है। रमनदीप सिंह ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत साल 2022 में की थी, जहां उन्होंने पांच मैचों में 45 रन बनाए थे और साथ ही गेंदबाजी में 6 विकेट भी हासिल किए थे। हालांकि, 2024 में केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन थोड़ा अलग था। उन्होंने 14 मैचों में 201.61 के स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए, लेकिन गेंदबाजी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।