Lok Sabha Election Result 2024: परिणाम के शुरुआती राउंड की गिनती में मोदी सरकार को झटका लगता हुआ दिख रहा है. पांच मौजूदा केंद्रीय मंत्री पीछे चल रहे हैं. ये पांच मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, अजय मिश्रा टेनी, अनुप्रिया पेटल और संजीव बालियान हैं.!
स्मृति ईरानी अमेठी से पीछे चल रही हैं. चुनाव आयोग के सुबह 11.30 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा 32 हजार 6 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, बसपा के नन्हे सिंह चौहान किशोरी लाल शर्मा से 1 लाख से ज्यादा मतों से पीछे चल रहे हैं!. !
कौन कितनी वोट से पीछे चल रहा है?
यूपी के मोहनलालगंज से कौशल किशोर समाजवादी पार्टी के आरके चौधरी से पीछे चल रहे हैं. सुबह 11.30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कौशल किशोर को 1 लाख 19 हजार 836 मत मिले हैं. वहीं आरके चौधरी को 1 लाख 66 हजार 884 वोट मिले हैं.!
अजय कुमार मिश्रा टेनी कितने वोट से पीछे चल रहे हैं?
मौजूदा गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी यूपी के खीरी से पीछे चल रहे हैं. अजय कुमार मिश्रा से 16 हजार 304 वोट से समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा आगे चल रहे हैं. वहीं, अभी बसपा के श्याम किशोर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं!.
मिर्जापुर में क्या हुआ?
मौजूदा केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर सीट से 4 हजार 564 वोट से पीछे चल रही हैं. सपा के रमेश बिंद को 1 लाख 26 हजार 340 वोट मिले हैं. चुनाव आयोग अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, अनुप्रिया पटेल को 1 लाख 21 हजार 776 मत मिले हैं!.
संजीव बालियान का क्या हुआ?
यूपी के मुजफ्फरनगर सीट से संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) चुनाव हार सकते हैं. इस सीट से सपा (SP) के हरेंद्र मलिक बालियान से 28 हजार 848 वोट से आगे चल रहे हैं!.