AAP के Haryana के वरिष्ठ उपाध्यक्ष Anurag Dhandha ने कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला सहित कई बड़े नेताओं पर सवाल उठाये हैं. क्या-क्या बताया?
आम आदमी पार्टी (AAP) ने INDIA गठबंधन की अपनी साथी पार्टी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं (AAP Blames Congress Haryana). AAP नेता अनुराग ढांडा ने हरियाणा में गठबंधन की हार को लेकर कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में आम आदमी पार्टी की हत्या करने की साजिश रची गई है.!
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. हरियाणा में AAP के खाते में दस सीटों में से सिर्फ कुरुक्षेत्र सीट आई और वहां से भी वो हार गई. वहीं कांग्रेस पांच सीटें जीती. इस पर आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
कुछ ताकतों ने कोशिश की हरियाणा की राजनीति में नवजीवन लेकर आई आम आदमी पार्टी की भ्रूण हत्या कर दी जाए. उनको पता था कि अगर कुरुक्षेत्र की सीट आम आदमी पार्टी जीत जाएगी तो उसके बाद ऐसा तूफान आएगा जिसमें ये पुराने राजनीतिक दल उड़ जाएंगे. आप की हत्या की सजिश की गई. मैं उनको बताना चाहता हूं कि जब बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाता है तो उसकी डिलीवरी होती है भ्रूण हत्या नहीं. आप किसी भी तरह हमें रोक नहीं पाओगे!.
क्या-क्या सवाल उठाए?
– कैथल में रणदीप सुरजेवाला जैसे बड़े और कद्दावर नेता के इलाके में 17 हजार वोट से हमारा गठबंधन पीछे कैसे रह गया?
– रणदीप सुरजेवाला जी किस बूथ पर वोट करते हैं? इतने बड़े कद के नेता के बूथ पर गठबंधन हार रहा है. कैसे?
– पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा जी हुड्डा जी के राइट हैंड माने जाते हैं. उनके इलाके में गठबंधन 18 हजार वोट से हार गया. ये कैसा इत्तेफाक है?
-क्या इत्तेफाक है कि जहां-जहां कांग्रेस विधायक थे, उनके कद्दावर नेता थे वहां-वहां हम हार गए? जहां कांग्रेस विधायक नहीं थे और आप कार्यकर्ता जूझ रहे थे वहां पर हमने जीत दर्ज की.!