रायपुर : पूर्व आईएस और वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत को चुनौती दी है। दरअसल डॉ चरणदास महंत ने बीते दिनों वित्त मंत्री को गंवइहा कहकर टिप्पणी की थी। चौधरी ने अपने पोस्ट पर लिखा, मैं तो गर्व से कहता हूं कि मैं गंवइहा हूं। महंत जी को बड़ी- बड़ी सुख- सुविधाओं की आदत पड़ गई है। मैं तो आज भी बिना चप्पल के खेत में चलता हूं, बिना एसी-कूलर के रह सकता हूं।
महंत जी को चुनौती देता हूं कि इस गर्मी में 10 दिन बिना एसी, कूलर, पंखा के रह कर दिखाएं…बीते 7 जून को महंत ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि ओपी चौधरी जो निपट (विशुद्ध) गवईया है। अगर उसको गांव की भाषा समझ मे नहीं आती तो कुछ नहीं कह सकता।जैसे खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है उसी तरह से चौधरी बीजेपी में आकर रंग बदलने लगा है। मैं उसे चेतावनी देता हूं कि वो छत्तीसगढ़िया बना रहे संगत में न आए।