3 साल के Agniveer Ajay Kumar की इस साल 18 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में LoC के पास एक लैंडमाइन ब्लास्ट में मौत हो गई थी. उनके परिवार को मिली आर्थिक मदद को लेकर Rahul Gandhi लगातार सवाल उठा रहे हैं.!
अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने फिर से पंजाब के शहीद अग्निवीर अजय कुमार का मुद्दा उठाया और दावा किया कि परिवार को सरकार की तरफ से मुआवजा नहीं मिला है (Rahul Gandhi Agniveer Compensation). हाल ही में सेना ने जानकारी दी थी कि परिवार को एक करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. अब राहुल गांधी ने दावा किया है कि वो इंश्योरेंस का पैसा है, मुआवजा नहीं!
23 साल के अजय कुमार की इस साल 18 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में LoC के पास एक लैंडमाइन ब्लास्ट में मौत हो गई थी. साल 2022 में नई अग्निपथ योजना के तहत उनकी सेना में भर्ती हुई थी. उनके परिवार को मिली आर्थिक मदद को लेकर राहुल गांधी लगातार सवाल उठा रहे हैं.
5 जुलाई को राहुल गांधी ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा,
शहीद अग्निवीर अजय कुमार जी के परिवार को आज तक सरकार की ओर से कोई Compensation नहीं मिला है. ‘Compensation’ और ‘Insurance’ में फर्क होता है. शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा कंपनी की ओर से भुगतान किया गया है. सरकार की ओर से जो सहायता शहीद अजय कुमार के परिवार को मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली है.
देश के लिए जान देने वाले हर शहीद के परिवार का आदर किया जाना चाहिए पर मोदी सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है. सरकार कुछ भी कहे, ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और मैं इसे उठाता रहूंगा. INDIA गठबंधन सेना को कभी कमज़ोर नहीं होने देगा.
वीडियो में दावा किया गया है कि अजय कुमार के परिवार को अब तक ICICI लोम्बार्ड इंश्योरेंस से 50 लाख रुपये और आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड से 48 लाख रुपये मिले हैं. वीडियो में एक शख्स जो अजय के पिता बताए जा रहे हैं, कह रहे हैं,
केंद्र सरकार से कोई पैसा नहीं मिला. सारी सहूलियतें मिलनी चाहिए हमें. हमारी पेंशन लगनी चाहिए थी. हमारा कैंटीन कार्ड भी बनना चाहिए था. जो भी केंद्र सरकार ने, राजनाथ सिंह ने बयान दिया कि एक करोड़ रुपये भेजा गया है शहीदों के परिवार को, हमें वो भी नहीं मिला. हमें न्याय मिलना चाहिए. जो सुविधाएं बनती हैं, वो मिलनी चाहिए.
राहुल गांधी बोले,
सेना की तरफ से क्या कहा गया?
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को मुआवजा नहीं मिला है. भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के त्याग को सलाम करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया था. अग्निवीर अजय के परिवार को 98 लाख 39 हजार की सहायता राशि पहले ही दी जा चुकी है.
सेना ने बयान में आगे लिखा,
अग्निवीर योजना के तहत अनुग्रह राशि और दूसरे लाभ जो करीब 67 लाख के आसपास हैं, वो भी पुलिस जांच के बाद उन्हें दे दिए जाएंगे. इस तरह कुल राशि करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपये होती है. दोबारा बताया जा रहा है कि अग्निवीर सहित दूसरे जवानों की मौत पर सहायता राशि उनके परिवारों को तुरंत दी जाती है.