Maharashtra: तीन साल पहले गुमशुदा व्यक्ति की तस्वीर ‘CM Teerth Darshan Yojana’ के पोस्टर पर दिखी. व्यक्ति के परिवार को पता चला तो उन्होंने Eknath Shinde से उन्हें खोजने में मदद करने की मांग की है. हालांकि Shiv Sena ने अपना पोस्ट डिलीट कर लिया है. अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है!
ज्ञानेश्वर विष्णु तांबे साल 2021 में पुणे के शिरुर तालुका स्थित अपने घर से निकले थे. इसके बाद उनके परिवार ने उन्हें कभी नहीं देखा. ना ही उनके बारे में कुछ सुना. लेकिन 20 जुलाई को उनके परिवार को शिवसेना (Shiv Sena) के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐड दिखा. उस ऐड के पोस्टर में तांबे की तस्वीर लगी थी. तांबे की तस्वीर को देखकर उनके परिवार में उनके फिर से मिलने की उम्मीद जताई है!
इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े चंदन हेगुंडे और आतिख रशीद की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (CM Teerth Darshan Yojana) शूरू की. इसके तहत राज्य और बाहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राज्य सरकार और CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) इस योजना का जोरदार प्रचार कर रहे हैं. विज्ञापन छपवाए जा रहे हैं. ऐसे ही एक विज्ञापन में तांबे की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.CM Eknath Shinde से मदद की मांग
तांबे के बेटे भरत ने बताया है कि उनके किसी दोस्त ने उन्हें इस ऐड का स्क्रीनशॉट भेजा था. जिसे देखकर उन्हें आश्चर्य हुआ. भरत, वरुडे गांव से करीब 25 किलोमीटर दूर शिकरपुर में एक भोजनालय चलाते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे से मांग की है कि उनके पिता को ढूंढ़कर वापस लाने में मदद की जाए. उन्होंने कहा कि अब उन्हें पक्का पता है कि उनके पिता जीवित हैं और स्वस्थ हैं. अब उनके परिवार की उम्मीद बढ़ गई है कि वो मिल जाएंगे!