मुंबई में बारिश जारी है. दो दिनों से दिन-रात पानी गिर रहा है. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें दिख रहा है कि भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरा गया है. इतनी बारिश के बाद अब हाईटाइड आने की आशंका जताई जा रही है. कई इलाकों में काम ठप पड़ा है. हाईटाइड के समय स्कूल-कॉलेज बंद रखने को कहा गया है.!
आइए आपको देश की आर्थिक राजधानी का हाल दिखाते हैं. एक तस्वीर मुंबई के परेल इलाके से सामने आई है. यहां घुटनों तक पानी भरा हुआ है. इतने ज्यादा पानी के कारण दुकानें बंद हैं.!मुंबई के कई इलाकों में अब तक औसतन 200 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. सबसे अधिक ट्रॉम्बे में 241 मिलीमीटर, वडाला में 223 और घाटकोपर में 215 मिलीमीटर बारिश हुई है.दादर की सड़कों पर भी पानी भर गया है. जिससे भारी जाम लगा हुआ है!
परेल से ही आई इस दूसरी तस्वीर को देखिए, मुंबई पुलिस पानी मेें फंसी टैक्सी को धक्का लगा रही है. टैक्सी में लोग सवार हैं. नवी मुंबई समुद्र तल से नीचे स्थित है. इस कारण हाई टाइड की स्थिति में चेतावनी जारी की गई है. नवी मुंबई के इलाकों में जलभराव की ज्यादा संभावना है!बारिश में अंधेरी इलाके का भी हाल खराब है. अंधेरी के ईस्ट और वेस्ट को जोड़ने वाला अंडरपास हर बारिश में डूब जाता है. इस बार भी इसी तरह का वीडियो सामने आया है. जिसमें अंडरपास में नदी की तरह पानी बहते देखा जा सकता है.!
भारी बारिश के चलते एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो की 36 उड़ानें प्रभावित हुईं. आलम यह रहा कि दृश्यता कम रहने से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो बार कुल 23 मिनट के लिए उड़ान संचालन को रोका गया.8 उड़ानों का आगमन और प्रस्थान रद्द किया गया. रद्द उड़ानों में इंडिगो की 24, एयर इंडिया की आठ और विस्तारा की चार उड़ानें शामिल हैं. जबकि शाम चार बजे तक 15 उड़ानों को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया.
Adv