मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ध्रुव राठी एक बार फिर मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। दिल्ली की एक अदालत ने मानहानि से जुड़े एक केस में यूट्यूबर ध्रुव राठी को नोटिस भेज कर तलब किया है।
ध्रुव राठी पर ये मानहानि का केस भाजपा मुंबई यूनिट के प्रवक्ता सुरेश नखुआ द्वारा दायर किया गया है। केवल ध्रुव राठी ही नहीं भाजपा प्रवक्ता ने ये मानहानि का केस ध्रुव राठी के अलावा गूगल एलएलसी और एक्स कॉर्प (पूर्व ट्विटर) के खिलाफ दर्ज करवाया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
यह विवाद 7 जुलाई, 2024 को पोस्ट किए गए “माई रिप्लाई टू गोडी यूट्यूबर्स | एल्विश यादव | ध्रुव राठी” शीर्षक वाले एक वीडियो से
अपने बचाव में, राठी ने 16 जुलाई को एक दूसरा वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी पिछली टिप्पणियों को स्पष्ट किया और यूट्यूबर और बिगक्या है मामला?
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपने यूट्यूब पर 7 जुलाई, 2024 को एक वीडियो अपलोड किया था. वीडियो में उन्होंने बीजेपी नेता को ‘हिंसक और अपमानजनक’ ट्रोल कहा था. बीजेपी नेता सुरेश नखुआ ने इस वीडियो को खुद की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला बताते हुए दिल्ली के साकेत कोर्ट में याचिका दायर की थी. अब इसी मामले में दिल्ली की कोर्ट ने ध्रुव राठी को नोटिस जारी किया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यूट्यूबर ध्रुव राठी भारत आएंगे. ध्रुव राठी जर्मनी में रहते हैं.