Delhi News: राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ है। यहां राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से एक छात्र की डूबकर मौत हिो गई। दो छात्र लापता बताए जा रहे हैं।
राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ है। यहां शाम को हुई बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पानी भरने से एक छात्र की डूबकर मौत हो गई, उसके शव को बरामद कर दिया गया है। वहीं दो अन्य छात्र लापता हैं। अधिकारियों के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए मौके पर एनडीआरएफ टीम को तैनात किया गया है।
बेसमेंट में सर्च ऑपरेशन जारी है। कोचिंग सेंटर का मालिक फरार है। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइट ना होने के कारण सर्च ऑपरेशन चलाने में एजेंसीज को दिक्कत आ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि अकादमी के बेसमेंट में पानी भरने से कई छात्र फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। तीन छात्र लापता हैं, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दमकल विभाग का कहना है कि छात्रों के डूबने की सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाडियां मौके पर भेजी गई हैं। कोचिंग सेंटर का बेसमेंट पानी से भरा हुआ है।
दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर घटना की जानकारी दी और जांच की बात कही।