रायपुर के खिलाड़ी जसराज सिंह ने 11 अगस्त से 15 अगस्त तक वुहान, चीन मे आयोजित एशियन यूथ कराते टूर्नामेंट मे भारत के लिए पहला रजत पदक हासिल किया।
कोच तुषार परगनिहा ने जानकारी दी कि इस प्रतिस्पर्धा में जसराज (8 वर्ष) पुरुष वर्ग के U-10 वर्ष आयु वर्ग में -40 कि.ग्रा. में भारतीय टीम का प्रतिवितिधत्व करते हुए चीन को 7-2,मकाउ को 6-1 तथा सेमीफाइनल मे मकाउ के ही खिलाड़ी को 7-0 से हराते हुए फाइनल मे जगह बनाई। फाइनल मे जसराज का मुकाबला मलेशिया के खिलाड़ी से हुआ जिसमें वह आखिर क्षणों तक 2-0 तक आगे रहे किन्तु मुकाबला मलेशिया के नाम रहा और जसराज सिंह को रजत पदक हासिल हुआ। इस अवसर पर कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष शिहान भरत शर्मा जी, छत्तीसगढ़ कराते-डु एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रम्हिया नायडू जी तथा महासचिव अमल तालुकदार जी एवं रायपुर कराते एसोसिएशन की महासचिव हर्षा साहू ने समस्त पदाधिकारियों की ओर से सराहना एवं बधाई दी।
प्रतिस्पर्धा एशियन कराते फेडरेशन द्वारा सब-जूनियर एवं कैडेट वर्गों के खिलाड़ियों के किया जा किया गया था। जसराज ने सब जूनियर राष्ट्रिय प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर भारतीय टीम में जगह बनाई थी।
जसराज ने छत्तीसगढ़ में विभिन्न राज्य स्तरीय खेलों मे 11 स्वर्ण पदक के साथ-साथ वेस्ट जोन प्रतियोगिताओं मे स्वर्ण पदक हासिल किया है।