WWE रेसलर रहीं कविता दलाल को मैदान में उतारा है.हरियाणा के जुलाना में अब फाइट बेहद रोमांचक होने जा रही है
नई दिल्ली:
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख गुरुवार को समाप्त हो रही है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित तमाम दलों की तरफ से उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सबसे रोचक मुकाबला जुलाना सीट पर होने की संभावना बनती जा रही है. कांग्रेस ने यहां रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को उतारा है. जबकि BJP ने इस सीट से मंगलवार को कैप्टन योगेश बैरागी (Captain Yogesh Bairagi) को उम्मीदवार बनाया था. वहीं बुधवार को आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल को मैदान में उतार कर मुकाबले को बेहद रोचक बना दिया है. जेजेपी की तरफ से भी इस चुनाव में अमरजीत ढांडा चुनावी मैदान में हैं.
कविता दलाल ने रेस्लिंग में नाम कमाया है और 2016 में 12वें एशियन गेम्स में वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने द ग्रेट खली के कॉन्टिंनेंटल रेस्लिंग एंटरटेनमेंट से जुड़कर पेशेवर कुश्ती में आईं. यहां उन्होंने सलवार कुर्ती पहनकर फाइट की और इससे उन्हें काफी सुर्खियां मिली थीं. डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग के बाद कविता ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी और अब उन्हें जुलाना से टिकट मिल गई है. उनका मुकाबला विनेश फोगाट से होगा. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.
विनेश फोगाट पहलवान से राजनेता बनी हैं, जो एथलीटों के अधिकारों के लिए लड़ रही हैं और पिछले हफ्ते कांग्रेस में शामिल हुईं थीं. जबकि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के उपाध्यक्ष और भाजपा खेल प्रकोष्ठ (हरियाणा) के सह-संयोजक हैं और जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम कर रहे हैं. कैप्टन योगेश अपने क्षेत्र की बेरोजगारी को दूर करना चाहते हैं, इसलिए वे राजनीति में आए हैं. कैप्टन योगेश कुमार बैरागी 35 साल के हैं और वे एयर इंडिया में पायलट रह चुके हैं. उन्होंने राजनीति में आने का फैसला सोच समझकर लिया है. हालांकि इस सीट पर बीजेपी को कभी भी जीत नहीं मिली है.