भारतीय पुरुष हॉकी टीम का चीन में आयोजित हो रही एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है. बुधवार को मलेशिया को 8-1 से रौंदकर पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी भारतीय टीम ने गुरुवार को अपने चौथे राउंड-रोबिन मुकाबले में दक्षिण कोरिया पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने कोरिया के 3 मैचों में जीत के साथ चले आ रहे विजयी अभियान को भी तोड़ दिया
कप्तान हरमनप्रीत ने दागे 2 गोल
भारत ने 8वें मिनट में अरिजीत सिंह हुंडल के गोल से अपना खाता खोला और फिर अगले ही मिनट हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर ने गोल की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद 30वें मिनट में कोरिया की ओर से पलटवार हुआ और यांग ने गोल दाग दिया। पहले हॉफ तक भारत 2-1 से आगे था। दूसरे हॉफ में हरमनप्रीत ने एक और गोल दागा और 3-1 हो गया। मैच खत्म होने तक यही अंतर बरकरार रहा और भारत ने बाजी मारते हुए लगातार चौथी जीत हासिल कर ली।
इससे पहले मलेशिया ने गुरुवार को जापान के खिलाफ 5-4 से जीत दर्ज की। सैयद चोलन (12’, 40’), नोर्स्याफिक सुमंत्रि (21’), सियारमन मैट (47’) और कमाल अबू अजराई (48’) के गोलों की मदद से मलेशिया ने जीत हासिल करते हुए पाइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल किया। बुधवार को अपने पिछले मैच में भारत से 1-8 से हारने के बाद टेबल में सबसे निचले स्थान पर मौजूद मलेशिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीतना था।
भारत ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत मेजबान चीन को 3-0 से हराकर की थी. इसके बाद जापान (5-1) और मलेशिया (8-1) के बाद अब चिर-प्रतिद्वंदी दक्षिण कोरिया के खिलाफ 3-1 से धमाकेदार जीत के साथ गत चैंपियन टीम इंडिया ने दोबारा से खिताब पर कब्जा जमाने के अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं.