Kannauj जिले में कई लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के 20 से अधिक लोग घायल हो गए.!
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले (Kannauj) में कई लोग हाईटेंशन तार (High tension wire fall) की चपेट में आ गए. 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूट कर कई घरों पर गिर गई. जिससे इलाके के कई घरों में करंट दौड़ गया. करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के 20 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
इंडिया टुडे से जुड़े नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक मामला कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सीमांत नगर मोहल्ले का है. जहां हाइटेंशन लाइन कई घरों पर टूट कर गिर गई. इलाके के लोगों के मुताबिक हादसा बारिश और तेज हवा की वजह से हुआ. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जैसे ही बारिश बंद हुई वैसे ही 11000 हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिर पड़ा और तेज आग के शोले छूटने लगे!
इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. काफी देर तक इन तारों में हाईवोल्टेज करंट दौड़ती रही. जिससे इलाके के कई लोग इस करंट के चपेट में आ गए. आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
मोहल्ले में रहने वाले शानू खान ने बताया,
“हम लोग बैठे हुए थे. लेकिन जैसे ही बारिश बंद हुई, वैसे ही एकदम आग उठी और करंट दौड़ने लगा. हम लोग बाहर की तरफ भागे तो भी करंट लगा. जिससे हम लोग फिर अंदर भाग आए. हमारे एक भाई मार्केट से आए थे. वो जैसे ही अंदर गए, वो भी चिपक गए. ”
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक एसडीओ गुरसहायगंज ब्रजेश कुमार सरोज ने बताया कि बिजली लाइन पहले से निकली है. उसके बाद लोगों ने तार के नीचे घर बना लिए हैं. जिस वजह से ये हादसा हुआ है. घटना के संबंध में SDO ने जांच के आदेश दिए गए हैं.!