महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े तीसरे आरोपी का नाम भी सामने आ गया है. जानकारी के मुताबिक तीसरे आरोपी का नाम शिवकुमार है और वह भी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. हालांकि, अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं आ पाया है. वहीं बता दें कि हत्या के अन्य दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों का नाम गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज कश्यप है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के दो शूटर यूपी के बहराइच से हैं. धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा आरोपी हैं. इनमें से शिवा फरार है, जबकि धर्मराज को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों आरोपी एक ही गांव गंडारा के रहने वाले हैं. बता दें कि 12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्दीकी पर तीन शूटरों ने 6 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें एक गोली उनके सीने में भी लगी थी और अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.
कौन थे बाबा सिद्दीकी
मुंबई के एक राजनेता थे. उन्होंने राजनीतिक यात्रा 1977 में शुरू की और उस समय वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए थे. राजनीति में उन्होंने चालीस सालों तक ज्यादा काम किया था. 1999, 2004 और 2009 में सिद्दीकी ने मंत्री पद संभाला, जब वो कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार में थे. सिद्दीकी बांद्रा से तीन बार विधायक चुने भी जा चुके थे. इस साल की शुरुआत में सिद्दीकी कांग्रेस छोड़कर एनसीपी पार्टी में शामिल हो गए थे. वहीं, बॉलीवुड सितारों के साथ भी उनके घनिष्ठ संबंध थे, खासकर सलमान खान और संजय दत्त के साथ.
Baba Siddique Death: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई. शनिवार शाम को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनपर गोली चलाई, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि उनकी जान चली गई. उनकी मौत से राजनेता से लेकर बॉलीवुड में शोक क लहर दौड़ गई है. बॉलीवुड में उनके कई दोस्त थे, जिनसे उनकी गहरी दोस्ती थी.
सलमान खान बिग बॉस 18 की शूटिंग छोड़ पहुंचे हॉस्पिटल
लीलावती अस्पताल में दिवंगत बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने सलमान खान पहुंचे. एक्टर रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग छोड़कर सुबह करीब 12:30 बजे हॉस्पिटल पहुंचे. उनका वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में एक्टर अस्पताल के अंदर जाते दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही है. बता दें कि बाबा सिद्दीकी और उनकी फैमिली के साथ सलमान का काफी गहरा रिश्ता था. अक्सर बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियों में वो शामिल होते थे.
जो सलमान की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना’
आगे पोस्ट में लिखा गया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाउद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना, हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे, हमने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्रीराम जय भारत सलाम शहीदां नू। फेसबुक पोस्ट ‘शुबू लोंकर महाराष्ट्र’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर केआरके का विवादित पोस्ट
केआरके उर्फ कमाल खान ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर विवादित टिप्पणी की है। केआरके ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी। ना जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा किया हुआ था। कुत्ते की मौत मारा! आज उन सब मजलूम लोगों को सुकून मिला होगा!
क्यों विवादों में रहे थे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी पर पिरामिड डेवलपर्स द्वारा बांद्रा रिक्लेमेशन के पास “जमात-ए-जम्हूरिया” नाम से एक झुग्गी पुनर्विकास परियोजना में अनियमितताओं के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया था। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के अनुसार, डेवलपर्स ने प्लॉट को 90 करोड़ में सतरा समूह को बेच दिया था। कथित तौर पर सिद्दीकी का इसमें हाथ था, क्योंकि जब वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने फ्लोर स्पेस इंडेक्स (FSI) बढ़ाने का फैसला किया था। इसे सत्ता का दुरुपयोग कहा गया था।