Pushpa 2 के प्रीमियर के वक्त हुए हादसे में महिला की मौत हो गई. Allu Arjun ने कहा कि मृत महिला के परिवार से मिलने जाएंगे.
Pushpa 2 के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद में जो हादसा हुआ उससे पूरा देश सकते में है. संध्या थिएटर में शो के दौरान भगदड़ मच गई. भीड़ में फंसने के बाद दम घुटने से रेवती नाम की एक महिला की मौत हुई. उसके 13 साल के बेटे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी घटना को लेकर अब Allu Arjun की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने महिला और उसके परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई है. साथ ही ये भी कहा है कि वो पूरी तरह से परिवार के साथ हैं और 25 लाख रुपये मुआवज़े के साथ मेडिकल एक्सपेंसेस भी कवर करने की बात कही है.
संध्या थिएटर की घटना के बाद इंटरनेट पर अल्लू अर्जुन के खिलाफ कई तरह के नेगेटिव कमेंट्स आने लगे. इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया. जिसमें अल्लू अर्जुन के अलावा उनकी सिक्योरिटी टीम और सिनेमाघर मैनेजमेंट का नाम भी शामिल है. अब 06 दिसंबर की देर शाम अल्लू अर्जुन ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो कह रहे हैं कि संध्या थिएटर में हुए हादसे की वजह से पूरी ‘पुष्पा 2’ की टीम दुखी है. अल्लू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा!