धान खरीदी अनियमितता के विरोध में युंका ने किया तहसील कार्यालय घेराव
ब्लॉक मुख्यालय धरसीवा में युवा कांग्रेस धरसींवा विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार की विफलता के चलते धान समर्थन मूल्य पर खरीदी एवं किसानो को एकमुश्त 3100 रुपये देने जैसे वादाखिलाफी , धान खरीदी केंद्र में बदहाल टोकन व्यवस्था जिससे किसानो को धान बेचने में हो रही परेशानियों एवं बेलगाम नशा व लगातार बढ़ते अपराध पर अंकुश को लेकर और छोटे – बड़े उद्योगों में स्थानीय युवाओं के रोजगार की मांग एवं उद्योगो में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने हेतु कड़े कानून बनाने जैसे विभिन्न मांगों को लेकर युवा कांग्रेसीयों ने सैकड़ो की संख्या भाजपा सरकार की विफलता गिनाते नारेबाजी करते हाथो में भाजपा विरोधी तख्तियां लिए ब्लॉक मुख्यालय में पैदल मार्च निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुँच घेराव किया,
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा ने बताया कि भाजपा की विष्णुदेव साय की झूठी सरकार ने किसानो को छला है सरकार की नियत पूर्ण धान खरीदी की नहीं है इसलिए सरकार टोकन की शिथिल प्रक्रिया में किसानो को उलझाकर खरीदी के दिन पूरे करने में लगी है जिससे धान की खरीदी कम हो सके लगभग मंडियों में धान के उठाव नहीं होने की वजह से भी 2-4 दिन में बहुत सी मंडियों में धान खरीदी बंद करने की स्थिति आ गई है जो किसानो के पूर्ण धान नहीं ख़रीदने की साफ़ नियत को दर्शाता है सरकार ने झूठा वादा 3100 रुपये एकमुश्त देने का किया था किसानो को धान के पूरे पैसे नहीं मिल रहे है सरकार की विफलता एवं वादाखिलाफ़ी की वजह से भाजपा किसान विरोधी साबित हो चुकी है इस तरह की बदहाल व्यवस्था सरकार की विफलता को साफ़ दर्शाता है आगे स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो धरसीवा विधानसभा से युवा किसानो के साथ राजभवन तक पैदल मार्च की तैयारी में जुट जाएँगे युवा किसानो के हक की लड़ाई में सदैव साथ है इस दौरान युंका अध्यक्ष अंकित वर्मा ,जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी विभाग भावेश बघेल ,कुरा नगर पंचायत अध्यक्ष ढालेन्द्र वर्मा ,उपाध्यक्ष अनिल बघेल पार्षद ,सुरेश साहू ,ढालचंद पाल ,साहिल ख़ान युंका जिला महासचिव मुकेश शर्मा ,अनिरुद्ध वर्मा ,कैलाश जायसवाल ,इस्जराफ़िल ख़ान ,लक्ष्मी साहू , मोहन वर्मा ,लेखू वर्मा आशीष वर्मा ,राजू सायतोड़ ,कन्हैया यादव , गावेश साहू ,राजा भैया ,ईश्वर यदु ,टार्जन , कौशल साहू, राजू वर्मा , मनोज शर्मा ,संयम ठाकुर , रोशन पुरी गोस्वामी , विद्या पाल , कोमल वर्मा, मोहन साहू ,वहीदा ख़ान सोहेल अहमद , ईश्वर साहू ,भागवत लहरी ,नागेश्वर साहू , रवि लहरी , भारी संख्या में किसान एव कार्यकर्ता मौजूद थे ।