भाजपा तमिलनाडु में कोई सीट नहीं जीत सकी और प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई को कोयंबटूर सीट से डीएमके नेता गणपति राजकुमार पी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। राज्य में INDIA गठबंधन के दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।
भाजपा के IT प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘अन्नामलाई का चेहरा लगाकर दिन दहाड़े एक बकरी को काट दिया गया। इस तरह से अन्नामलाई के राजनीतिक विरोधियों ने तमिलनाडु में डीएमके की ‘जीत’ का जश्न मनाया गया।’ उन्होंने इसे बर्बर करार दिया है। साथ ही लिखा, ‘अगर सन सनातन विरोधी INDI गठबंधन सत्ता में आ गए, तो ऐसे ही हिंदुओं का कत्ल करेंगे।’
मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आगे लिखा, ‘शुरुआती डेटा बताता है कि 2024 में 4 में से 3 मुसलमानों ने कांग्रेस गठबंधन को वोट दिया है। यह 2019 के 2/4 से ज्यादा है। अब कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है। जब तक वे SC/ST/OBCS का आरक्षण लेकर मुसलमानों में नहीं बांट देते, तब तक रुकेंगे नहीं। हमें उन्हें हर हाल में रोकना होगा।’
लोकसभा चुनाव 2024 के दंगल में तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में बीजेपी के फायरब्रांड नेता तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी के अन्नामलाई की वजह से यह सीट हाईप्रोफाइल बन गई थी. लेकिन डीएमके उम्मीदवार राजकुमार से अन्नामलाई चुनाव हार गए. राजकुमार को 5,68,200 वोट मिले जबकि अन्नामलाई को 4,50,132 वोट मिले हैं. हालांकि वो यहां दूसरे नंबर पर रहे.