मुंबई: इंस्टग्राम इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार (Aanvi Kamdar) की मौत हो गई है. मुंबई के पास रायगढ़ में आने वाले एक झरने में गिरने से 26 वर्षीय अन्वी की मौत हुई. जांच में सामने आया है कि मुंबई की रहने वाली ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार रायगढ़ में कुंभे झरने की सुंदरता के कैमरे में कैद करने में अन्वी हादसे का शिकार हुई. एक रील शूट करते समय 300 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें उनकी मौत हो गई. अन्वी 16 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थी.
अन्वी अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ जिले के मानगांव तालुका में घूमने आई थी. अन्वी कुंभे झरने के पास एक छोटे से स्पाइक पर जाकर रील बनाने के लिए वहां गई और उनका पैर फिसल गया, इस दुर्घटना में अन्वी 300 फीट गहरी खाई में गिर गई.
अन्वी के गिरते ही उसे बचाने के लिए टीम वहां पहुंच गई. दोपहर करीब 12.30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. अगले 15 मिनट में बचाव दल अन्वी तक पहुंच गया.
दोस्तों के साथ ट्रिप बना ‘लाइफ का आखिरी ट्रिप’
आन्वी कामदार भले ही पेशे से CA हो लेकिन उन्हें लोकप्रियता सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर ही मिली थी। उनके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स थे और आए दिन कोई ना कोई रील बनाकर डालती रहती थीं। वह ज्यादातर ट्रैवल वीडियो बनाती थी और लोगों को बताती थीं कि उन्हें कहां जाना चाहिए और वहां क्या करना चाहिए।
पुलिस की पर्यटकों से अपील
पुलिस को तुरंत इस घटना की सूचना दी गई जिसके बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा। तटरक्षक बल की महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने भी मदद की और आन्वी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन आन्वी जिंदगी की जंग हार गई और दुनिया को अलविदा कह दिया। इस घटना के बाद अब पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है।