India vs England: अभिषेक शर्मा ने क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचा दिया है! उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 37 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया.
Abhishek Sharma: टीम इंडिया के अभिषेक शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नया रिकॉर्ड बनाया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पाचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 37 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ टी20 मैच में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाया था. अभिषेक के बाद तीसरे स्थान पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों में शतक पूरा किया.
𝟏𝟕-𝐁𝐀𝐋𝐋 𝐅𝐈𝐅𝐓𝐘 𝐅𝐎𝐑 𝐀𝐁𝐇𝐈𝐒𝐇𝐄𝐊 𝐒𝐇𝐀𝐑𝐌𝐀! 😱🔥
— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 2, 2025
What a tremendous knock from the Indian youngster! 🇮🇳🙇♂️
He smashed 5 sixes and 3 fours with a strike rate of 294.1 at Wankhede Stadium! 🏟️💯#AbhishekSharma #T20Is #INDvENG #Sportskeeda pic.twitter.com/mi5dqqgywK
अभिषेक की इस पारी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को हैरान कर दिया और उन्होंने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दी. उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें टी20 क्रिकेट में एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, और अब वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं.
5 मैचों की सीरीज के आखिरी और पांचवें मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत सीरीज में 3-1 से आगे है।
भारत ने सबसे तेजी से पूरे किए 100 रन
भारतीय टीम ने अभिषेक की धमाकेदार पारी की मदद से महज 6.3 ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए थे जो उसका किसी टी20 मुकाबले में सबसे कम गेंदों पर 100 रन पूरे करना है। इससे पहले टीम ने पिछले साल अक्तूबर में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 7.1 ओवर में 100 रन पूरे किए थे। वहीं, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में पहले छह ओवर में एक विकेट पर 95 रन बनाए जो उसका टी20 में पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर है। टीम ने इससे पहले 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ पावरप्ले में दो विकेट पर 82 रन बनाए थे जो उसका इस दौरान सर्वाधिक स्कोर था, लेकिन अभिषेक की धुआंधार पारी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

पहले 10 ओवर में लगाए सर्वाधिक छक्के
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच के पहले 10 ओवर में कुल 13 छक्के लगाए जो उसका टी20 में शुरुआती 10 ओवर में लगाया गया सर्वाधिक छक्का है। इससे पहले टीम ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ पहले 10 ओवर में 11 छक्के लगाए थे। वहीं, टीम 2009 में न्यूजीलैंड और पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी पहले 10 ओवरों में 10-10 छक्के लगा चुकी है।