बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद अब वहां के राष्ट्रपति ने पूर्व पीएम और प्रमुख विपक्षी नेता खालिदा जिया को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है. बता कि इससे पहले बांग्लादेश में बवाल बढ़ने के बाद शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और वो देश छोड़कर भारत पहुंच गईं. यहां उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के सेफ हाउस में रखा गया है!.
बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट होने के बाद अब वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पूर्व पीएम और प्रमुख विपक्षी नेता खालिदा जिया को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है. राष्ट्रपति ने एक आदेश जारी कर उन्हें तत्काल जेल से निकालने का आदेश दिया !
बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश में सोमवार को बवाल बढ़ने के बाद शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और वो देश छोड़कर भारत पहुंच गईं. यहां उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के सेफ हाउस में रखा गया है. बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर बीते कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा था और 300 से ज्यादा लोग इसमें मारे जा चुके थे!.
शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद वहां के सेना प्रमुख ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि देश में अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा. हालांकि शेख हसीना के देश छोड़ने की खबर जैसे ही फैली, सैकड़ों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस गए!
कोटा सिस्टम के खिलाफ
हो रहा था उग्र प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने वहां तोड़फोड़ और लूटपाट की, बता दें कि प्रदर्शनकारी देश में हसीना सरकार की विवादास्पद कोटा सिस्टम के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे थे और इसे हटाने की मांग कर रहे थे. इस कोटा सिस्टम के तहत 1971 के मुक्ति संग्राम में लड़ने वाले दिग्गजों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित की गई थीं जिसका विरोध हो रहा था!. सोमवार को छात्रों का प्रदर्शन वहां और हिंसक हो गया और कुछ लोग हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति पर चढ़ गए. उन्होंने हथौड़े से मूर्ति को तोड़ दिया. इसके बाद बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मान ने घोषणा की कि शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. अपने अपने संबोधन में सेना प्रमुख ने कहा कि एक अंतरिम सरकार देश की सत्ता संभालेगी !.
सेना प्रमुख ने संभाला मोर्चा
जमान ने हसीना के 15 साल के सत्ता शासन के अंत का संकेत देते हुए कहा, ‘मैं देश की सारी जिम्मेदारी ले रहा हूं, कृपया सहयोग करें.’ सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की है और उनसे कहा है कि सेना कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी. हालांकि, बैठक हसीना की अवामी लीग पार्टी का कोई नेता नहीं था!.
देश भर में विरोध प्रदर्शन बढ़ने पर सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने सेना और पुलिस दोनों से कोई भी गोली नहीं चलाने का आदेश दिया है. ज़मान ने भी प्रदर्शनक प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने का आग्रह किया और हिंसा समाप्त करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को न्याय मिलेगा.!