‘दोस्त पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं’, ट्रंप पर गोलीबारी को लेकर पीएम मोदी ने जताया दुख
अमेरिका में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में हमला किया गया. हालांकि, वह सुरक्षित हैं. खबर है कि सुरक्षा बलों ने एक हमलावर को ढेर कर दिया. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं.
वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ी घटना सामने आई है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली पर हमला किया गया. इसमें ट्रंप बाल-बाल बच गए हैं. बताया जा रहा है कि एक हमलावर को मार गिराया गया है. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंसी ने घटना की जांच में जुटी है. यह घटना शाम के वक्त पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान हुई.
घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे की है। तब अमेरिका में शनिवार के शाम करीब 6.30 बज रहे थे। ट्रंप अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य के बटलर शहर में चुनावी रैली कर रहे थे।
ट्रम्प मंच पर आए उन्होंने बोलना शुरू किया- ‘टेक अ लुक एट वॉट हैपंड’…और फायरिंग की आवाज आनी शुरू हुई। चीख-पुकार मचती है, ट्रम्प चौंकते हुए दायां हाथ कान पर रखते हैं और झुक जाते हैं।