Apple अपने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 में अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड करने वाला है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अगले महीने आयोजित होने वाले WWDC 2024 में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा AI को लेकर भी बड़ी घोषणा की जा सकती है।
Apple अगले महीने आयोजित होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (WWDC) 2024 में यूजर्स को बड़ा सरप्राइज दे सकता है। 10 जून से 14 जून को आयोजित होने वाले इस कांफ्रेंस में कंपनी अपने अगले ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18, iPad OS 18 समेत अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो iOS 18 में इस साल सबसे बड़ा अपग्रेड हो सकता है। यही नहीं, इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 16 में AI फीचर मिल सकता है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इन AI फीचर्स को जोड़ा जा सकता है।
iOS 18 में बड़ा अपग्रेड
iPhone के अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के नेटिव ऐप्स में बड़ा अपग्रेड हो सकता है। रिपोर्ट की मानं तो iOS 18 में बिल्ट-इन ऐप्स जैसे कि नोट्स, मेल, फिटनेस, फोटो, कैल्कुलेटर आदि में बड़ा अपग्रेड हो सकता है। इनके इंटरफेस को रिफ्रेश किया जा सकता है। iOS जब से लॉन्च हुआ है तब से इतना बड़ा अपग्रेड इसमें नहीं किया गया है। इन नेटिव ऐप्स में भी स्मार्ट फीचर्स जोड़े जाएंगे।
iOS 18 में मिलने वाले नोट्स ऐप के साथ वॉइस नोट फीचर जोड़ा जाएगा। यह फीचर यूजर्स को वॉइस मेमो को नोट्स के तौर पर सेव करने का ऑप्शन देगा। इसके अलावा Calculator ऐप में मैथ्स के फॉर्मूले जोड़े जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 18 के कैल्कुलेटर ऐप में अप-टू-डेट करेंसी रेट कंवर्सेशन फीचर मिलेगा। इसके अलावा साइडबार में कैल्कुलेशन की हिस्ट्री मिलेगी।
Apple Maps होगा बेहतर
iOS 18 में एप्पल मैप्स को भी अपग्रेड किया जाएगा। इसमें दो नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, जिनमें कस्टम रूट्स और टोपोग्राफिक मैप्स शामिल हैं। कस्टम रूट्स के जरिए यूजर्स के पास यह ऑप्शन रहेगा कि वो अपनी पसंद के रूट को डिजाइन कर पाएंगे। वहीं, टोपोग्राफिक मैप्स में यूजर्स को कोंटोर लाइंस, एलिवेशन, ट्रेल्स जैसी जानकारियां मैप्स में दिखेंगी।
इसके अलावा iOS 18 में कंपनी पहली बार जेनरेटिव AI फीचर जोड़ने वाली है। इसके लिए एप्पल ने AI मॉडल पर काम करना शुरू कर दिया है। WWDC में एप्पल अपने पहले AI मॉडल की भी घोषणा कर सकता है। जेनरेटिव AI फीचर को एप्पल के वॉइस असिस्टेंट Siri, Safari वेब ब्राउजर समेत अन्य नेटिव ऐप्स के साथ इंटिग्रेट किया जा सकता है। Google की तरह Apple भी अपने मैसेज ऐप में RCS (Rich Communication Service) सपोर्ट जोड़ सकता है।