रायपुर दिनांक 24.08.24। कांग्रेस आई.टी. सेल के संगठन सचिव श्री ज्वाला गोस्वामी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा की अनुशंसा पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष श्री तीरथ साहू ने बीरगांव ब्लाक कांग्रेस युवा कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर श्री बैसाखू सागर ,संत भक्त माता कर्मा ब्लॉक सूर्यकांत निर्मलकर, संत कबीर दास ब्लॉक रामेश्वर साहू , माना कैंप नगर पंचायत दिनेश मंडल को अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की है इसके साथ ही अन्य युवा कांग्रेस जन की भी नियुक्ति हुई है। श्री बैसाखू सागर ने उपरोक्त नियुक्तियों पर हर्ष व्यक्त करते हुये छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री पंकज शर्मा का आभार व्यक्त किया है। आगे उन्होने कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिये वे जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे तथा जनता के हितो के लिये सड़क की लडाई भी लडेंगे।
उक्त नियुक्तियों पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से जीत निर्मलकर, भूपेन्द्र साहू, जानू भार्गव, रौशन यादव, सौरभ सिंह, सतीश पांडे, अजहर अंसारी, दलबीर सिंह, अरविंद सिंह, मुकेश तिवारी आदि सम्मिलित है।