Area 51 Kya Hai: परग्रही जीवन को लेकर बीते लंबे समय से सवाल किए जा रहे हैं। इस अनंत ब्रह्मांड में जहां पर अरबों की संख्या में आकाशगंगाएं फैली हुई हैं। ऐसे में कई जगहें ऐसी जरूर होंगी, जहां पर जीवन मौजूद होगा। गौरतलब बात है कि परग्रही जीवन का वह रूप दिखने में कैसा होगा इसकी कल्पना करना संभव नहीं है। एलियंस की जब बात आती है। ऐसे में एरिया 51 का नाम जहन में सबसे पहले आता है। इंटरनेट की दुनिया में समय समय पर एरिया 51 को लेकर कई तरह की कॉन्सपिरेसी थ्योरी वायरल होती रहती हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर आपको ऐसे कई वीडियोज मिल जाएंगे, जिनमें एरिया 51 के आसपास एलियंस और उनके यूएफओ देखने का दावा किया जाता है। हालांकि, इन वीडियो में कितनी हकीकत और कितना फसाना है? इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है
4 October 2024/
No Comments