पेरिस ओलंपिक्स 2024 के पहले दिन मनु भाकेर ने मेडल की आस जगाई थी. दूसरे दिन हुए फाइनल में मनु ने इसे पूरा भी कर दिखाया. 22 साल की मनु ने वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड जीता। उन्होंने 243.2 पॉइंट स्कोर करके ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया। कोरिया की ही किम येजी…