फिलीपींस का आरोप है कि चीन ने उनकी नौसेना के नावों पर हमला किया, जिसमें कई फिलीपीनी सैनिक घायल हो गए. वहीं चीन का कहना है कि बार-बार चेतावनी के बावजूद फिलीपींस नौसेना के सैनिकों ने तट पर अतिक्रमण किया.!
चीन और फिलीपींस के सैनिकों के बीच झड़प की खबरें सामने आई हैं. कहा जा रहा है कि कई मोटरबोट पर सवार चीनी सैनिकों ने फिलीपींस नेवी की दो नावों पर हमला किया. हमले की ये घटना दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में हुई. रिपोर्ट्स हैं कि चीनी सैनिकों ने फिलीपींस नेवी की नावों को काफी नुकसान पहुंचाया. चीन के सैनिक ने तलवारों, भालों और चाकुओं से हमला किया. वहीं चीन ने इस झड़प के लिए फिलीपींस को दोषी ठहराया!!
इंडिया टुडे से जुड़े प्रतीक चक्रवर्ती की रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपीनी अधिकारियों ने बताया कि चीनी सैनिकों ने नावों पर सप्लाई रोकने के लिए हमला किया. उन्होंने दावा किया कि फिलीपींस नौसेना के सैनिकों को सेकेंड थॉमस शोल पर तैनात फिलीपीनी सैनिकों तक आपूर्ति ले जाने से रोका गया.
रिपोर्ट के मुताबिक दो फिलीपीनी सुरक्षा अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस (AP) को बताया कि बहस और टकराव के बाद चीनी कोस्ट गार्ड के सैनिकों ने फिलीपीनी नौसेना के जहाजों पर चढ़कर आठ एम4 राइफलें, नेविगेशन डिवाइस और अन्य सामान जब्त कर लिए. ये हथियार बक्सों में पैक किए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि चीनी सैनिक फिलीपींस के सैनिकों से भिड़े भी थे, जिसके बाद कई फिलीपीनी सैनिक घायल हो गए