Cloudburst in Samej Khad in Rampur: शिमला जिले के रामपुर में आज सुबह बादल फटा. झाकड़ी के समेज खड्ड में बादल फटने से 36 लोगों के लापता होने की सूचना है. रेस्क्यू टीम ने लापता लोगों की खोज में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. बादल फटने से क्षेत्र में हर ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है!
रामपुर: हिमाचल प्रदेश में बरसात के दौरान ऊपरी इलाकों में बादल फटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ताजा मामला शिमला जिले के रामपुर का है. रामपुर के झाकड़ी में आज समेज खड्ड में बादल फटने की घटना सामने आई है. आज यानी गुरुवार सुबह तड़के समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटा, जिसने इलाके में भारी तबाही मचाई. वहीं, बादल फटने की सूचना मिलते ही रामपुर उपमंडल प्रशासन, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड और मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गए!
बादल फटने पर 36 लोग लापता
एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बादल फटने के कारण प्रभावित क्षेत्र से 36 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. वहीं, इस तबाही के चलते सड़कें भी जगह-जगह से टूट गई हैं और बंद हैं. जिसके चलते रेस्क्यू टीम दो किलोमीटर पैदल चल कर उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची है. रेस्क्यू टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
एंबुलेंस सहित सभी आधारभूत सुविधाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल की गई है। अधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसमें पुलिस, होम गार्ड, अग्निशमन दल, सुन्नी डैम प्रबंधन सहित अन्य विभागों को शामिल किया गया।
हिमाचल में अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के तोश नाला में बादल फटने से आई बाढ़ के बाद एक फुटब्रिज और शराब की दुकान सहित तीन अस्थायी दुकानें बह गईं। मणिकरण के तोश इलाके में यह घटना हुई। इससे पहले सोमवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा था कि आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की गतिविधि की तीव्रता और वितरण में वृद्धि होने की संभावना है। अगले 4-5 दिनों में मॉनसून की गतिविधि की तीव्रता और वितरण में वृद्धि होने की संभावना है, जिसमें व्यापक रूप से मध्यम वर्षा होगी, कभी-कभी गरज के साथ बारिश या बिजली गिरने की भी संभावना है।