Mukesh Chandrakar Murder Case: बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकार हत्याकांड मामले में साय सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रशासन ने आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे वाले यार्ड पर बुलडोजर कार्रवाई की है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकार हत्याकांड मामले में साय सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। बीजापुर के युवा और साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में प्रदेशभर के पत्रकार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में भी प्रेस क्लब के बाहर पत्रकारों ने आज धरना दिया है।पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे वाले यार्ड पर बुलडोजर कार्रवाई की है। प्रशासन की टीम शनिवार को मर्डर केस के आरोपी सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के साइट पर पहुंची थी।
जानें पूरा मामला
पत्रकार मुकेश चंद्राकर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए। पहले मुकेश को हथियार से मारा गया फिर सेप्टिक टैंक में डालकर टैंक के ऊपर ढलाई कर दी गई। बीजापुर के पत्रकारों का कहना है कि सुनियोजित तरीके से मुकेश की हत्या की गई है। हत्यारों ने निर्मम हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया।
वहीँ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस ने मुख्य आरोपी ठेकेदार का भाई सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से दबोचा है। आरोपी सुरेश विदेश भागने की तैयारी में था।