Sitaram Yechury’s Health Condition: सीताराम येचुरी 19 अगस्त से AIIMS में भर्ती हैं. CPI(M) ने 10 सितंबर को जानकारी दी है कि येचुरी की हालत गंभीर है.!
अस्पताल में भर्ती भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) की हालत गंभीर है. CPI(M) के आधिकारिक X अकाउंट पर जानकारी दी गई है कि सीताराम येचुरी नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS में एडमिट हैं. उन्हें इन्टेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया है. बता दें कि सीताराम येचुरी 19 अगस्त से AIIMS में भर्ती हैं. तब से पार्टी उनके स्वास्थ्य की लगातार जानकारी दे रही है.!
CPI(M) ने मंगलवार, 10 सितंबर को सीताराम येचुरी के गंभीर हेल्थ कंडिशन को लेकर एक पोस्ट किया.