Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 29 नाम हैं। 16 सीटों पर कैंडिडेट बदले गए हैं जबकि 13 पर मौजूदा विधायकों को टिकट दी गई है।
नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ेंगे। कालकाजी से आतिशी के खिलाफ भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है। इसी सीट से कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द होने वाला है। आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर चुकी है। कांग्रेस ने भी अब तक तीन लिस्ट में 48 उम्मीदवार उतारे हैं।
बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा
दिल्ली के सियासत में पिछले कुछ समय से केजरीवाल के खिलाफ सबसे मुखर आवाज बनकर कोई उभरा है तो वो हैं प्रवेश वर्मा. ये पूर्व सीएम साहेब सिंह वर्मा के बेटे हैं और दिल्ली के पूर्व सांसद भी रह चुके है. इनकी छवि हिंदुवादी नेता की रही है साथ ही माना जा रहा है इस बार बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है.
दिल्ली में अब तक कितने बार चुनाव हुए?
दिल्ली में 1993 से लेकर अब तक 7 विधानसभा चुनाव हुए हैं. यह आठवीं बार चुनाव करवाए जाएंगे. संभावना है कि फरवरी में मतदान हो सकता है.
पहली बार दिल्ली में कब हुए चुनाव ?
दिल्ली में पहला चुनाव 27 मार्च 1952 को हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली. कुल 48 सीटों पर चुनाव हुए थे.
साल 2013 के चुनाव में किसकी सरकार बनी?
साल 2013 के चुनाव में किसी एक दल को बहुमत नहीं मिला था. बीजेपी 31 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी. पहली बार चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने 28 सीटें जीतकर कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई. यह सरकार 49 दिन में गिर गई.
आप सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर चुकी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 15 दिसंबर को सभी कैंडिडेट का ऐलान कर दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। CM आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे।
AAP ने 21 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच यानी 25 दिनों में कुल 4 लिस्ट में 70 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। 4 विधायकों की सीट बदली गई है।
इनमें मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से जंगपुरा, राखी बिडलान की मंगोलपुरी से मादीपुर, प्रवीण कुमार की जंगपुरा से जनकपुरी और दुर्गेश पाठक की करावल नगर से राजेंद्रनगर सीट बदली गई है।