सीएक्यूएम ने कहा कि अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों और सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण, दिल्ली का एक्यूआई लगातार सुधर रहा है। हालांकि, प्रदूषण के स्तर को प्रबंधित करने के लिए चरण एक और दो के तहत उपाय लागू रहेंगे।
दिल्ली समेत एनसीआर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को पूरे एनसीआर से ग्रेप-3 की पाबंदियों को हटा दिया है। इससे पहले दिल्ली में ग्रेप-4 की पाबंदियां को हटाया गया है। ग्रेप-2 की पाबंदियां जारी रहेंगी।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-तीन की पाबंदियों को हटा दिया है। इससे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहन चल सकेंगे। साथ ही, निर्माण संबंधी कार्यों में ढील मिलेगी। शुक्रवार शाम मौसम में सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से जारी निर्देश के तहत दिल्ली में ग्रैप-दो की पाबंदियां लागू रहेंगी। यदि एक्यूआई 350 से ऊपर जाता है तो फिर से ग्रैप-3 लागू होगा।
बारिश के बावजूद बेहद खराब हवा में सांस ली
राजधानी में दिनभर बारिश के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार को लोगों ने बेहद खराब हवा में सांस ली। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 353 दर्ज किया गया। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार विभिन्न दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति आठ किलोमीटर प्रतिघंटे से कम रही, जो शाम को चार किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली। ऐसे में लोगों को प्रदूषित हवा से राहत नहीं मिली।
इस दौरान नेहरु नगर, ओखला फेज-2, सिरी फोर्ट में हवा गंभीर श्रेणी में रही। साथ ही, रोहिणी, जहांगीपुरी, आनंद विहार, बवाना समेत 28 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। चांदनी चौक, डीटीयू व द्वारका में हवा खराब और केवल दिलशाद गार्डन में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही।