“आम्बेडकराईट्स बुद्धिस्ट सोसाइटी नागपुर एवं पंच शील बौद्ध कल्याण समिति डब्लू आर एस कॉलोनी रायपुर के द्वारा आयोजित किया गया था “।
दिनांक 24/11/2024 को, पंच शील बुद्ध विहार डब्लू आर एस कॉलोनी रायपुर में, आंबेडकराईट्स बुद्धिस्ट सोसाइटी नागपुर एवं पंच शील बौद्ध कल्याण समिति डब्लू आर एस कॉलोनी रायपुर के द्वारा, धम्म संस्कार शिविर का आयोजन किया गया था।
जिसमें मुख्य मार्गदर्शक के रूप में एडवोकेट रवि सागर डम्बारे, एडवोकेट अर्चना डोंगरे, श्रीमान मूर्ती डोंगरे, इंजीनियर राजीव अम्बादे, नायब तहसीलदार श्रीमान राजकुमार रंगारी सभी नागपुर से उपस्थित रहे। धम्म संस्कार शिविर में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सरल तरीके से बौद्धों के सन त्यौहार, और बौद्धों के संस्कार को बताया गया एवं 22 प्रतिज्ञा के बारे में चर्चा की गई।22 प्रतिज्ञा के आधार पर नया समाज का निर्माण कैसे किया जाए पर सभी ने अपना मत रखा। समाज में व्याप्त अंध श्रद्धा कुरीतियों का प्रमाण अब भी मौजूद है उसे दूर करने पर जोर दिया गया। बुद्ध धम्म के विरुद्ध विसंगत आचरण कर्म कांड, अंध श्रद्धा तथा सामाजिक चेतना का अभाव आदि विषयों पर चिंतन किया गया। सभी उपासकों ने धम्म संस्कार शिविर में शामिल होकर इसका लाभ उठाया एवं इस प्रकार के शिविर होते रहे ऐसी अपेक्षा की।