दिलजीत दोसांझ की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की किसानों ने आलोचना की
पंजाबी सिंगर और फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने दो महीने के अपने ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के ख़त्म होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
1 जनवरी को हुई इस मुलाकात को दोसांझ ने नए साल की ‘शानदार शुरुआत’ बताया, जिसमें पीएम मोदी ने उनकी साधारण शुरुआत से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टार बनने तक की यात्रा की प्रशंसा की. हालांकि, किसान नेताओं ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि दोसांझ की हरकतें किसानों के आंदोलन के लिए उनके पहले के मुखर समर्थन के विपरीत हैं.
आप लोगों का दिल जीत लेते हो- पीएम
पीएम ने सिंगर की तारीफ करते हुए कहा- जब हिन्दुस्तान के एक गांव का लड़का दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है। आपकी फैमिली ने आपका नाम दिलजीत रखा और आप जीतते ही जाते हो लोगों को।
पीएम और सिंगर की भारत और योग को लेकर भी बातचीत हुई। इस दौरान दिलजीत ने कहा- हम बचपन में पढ़ते थे, मेरा भारत महान। लेकिन जब मैं पूरा भारत देश घुमा तब मुझे समझ आया कि क्यों कहते है, मेरा भारत महान। पीएम ने कहा- सचमुच में भारत में वाइब्रेंट सोसायटी है। दिलजीत ने योग की बात करते हुए कहा कि भारत में सबसे बड़ा जादू योग है। पीएम ने कहा जिसने योग को अनुभव किया है वो योग की ताकत जानता है।
प्रधानमंत्री पद को लेकर बोले दिलजीत
दिलजीत ने पीएम को लेकर भी बात की। इस बातचीत में सिंगर ने कहा- मैंने हाल ही में आपका एक इंटरव्यू देखा था। हमारे लिए प्रधानमंत्री एक बहुत बड़ा पद है, तो हम शायद जो उसके पीछे एक बेटा और जो इंसान है, उसको कई बार भूल जाते हैं, पर जब आप अपनी मां, और गंगा मैया के बारे में बात करते हैं। तो वो काफी टच होता है।
कॉन्सर्ट की 7 लाख से ज्यादा टिकट बिकी
दिलजीत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि दिल लुमिनाटी टूर की कितनी टिकट बिकी हैं। वर्ल्ड वाइड दिलजीत के कॉन्सर्ट की 7 लाख 42 हजार टिकट सेल हुई हैं। इसमें से इंडिया में सिंगर के कॉन्सर्ट की कुल 3 लाख 30 हजार टिकट बिकी हैं। दिल लुमिनाटी टूर के दौरान सिंगर ने इंडिया में 12 शहरों में परफॉर्मेंस दी।