मनेंद्रगढ़ वनपरिक्षेत्र में लाखों रुपए के सागौन के पेड़ों की बलि चढ़ गई.लेकिन वनविभाग को खबर तक नहीं लगी.जिस जगह पर पेड़ काटे गए हैं वो गांव और शहर के नजदीक है.अब जरा सोचिए कि जंगल के अंदर किस तरीके से तस्कर मंगल कर रहे होंगे!
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर एमसीबी जिले में हरे भरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है. बिना किसी रोकटोक के धड़ल्ले से हरे भरे पेड़ों की बलि चढ़ाई जा रही है. बावजूद इसके वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है. वन विभाग लकड़ी तस्करों के आगे नत मस्तक बना हुआ है.तभी अभी तक सैंकड़ों पेड़ कटने के बाद भी किसी को भी पकड़ा नहीं जा सका है.!
कहां का है मामला ?: वन परिक्षेत्र बिहारपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरौली के आसपास काफी संख्या में सागौन के वृक्ष लगाए गए थे. लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने पेड़ों की कटाई करनी शुरु कर दी. जिस जगह पर पेड़ काटे गए हैं.उन्हें देखकर यही लगता है कि ये एक दिन का काम नहीं है.तस्करों ने बड़े ही इत्मिनान से समय लेकर पेड़ों की बलि चढ़ाई है. अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि लाखों के सागौन जब आंखों के नीचे इसी तरह गायब हो रहे हैं तो घने जंगल के अंदर तस्कर कितनी मौज कर रहे होंगे!.
अधिकारी देते हैं गोल मोल जवाब : जब हमने अपनी टीम के साथ जंगल में सच्चाई को देखना चाहा तो पता चला कि सागौन के पेड़ों को ही निशाना बनाया जा रहा है. वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी इस पूरे मामले में अनजान बने हुए हैं. जब भी इस बारे में अधिकारियों से सवाल जवाब किया जाता है तो जलेबीनुमा जवाब देकर सवाल को ही खत्म करने की कोशिश की जाती है. वहीं जब इस मामले की जानकारी वन मंडल अधिकारी मनेन्द्रगढ़ मनीष कश्यप को दी गई तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है.!