मोबाइल एप के जरिए भी मिलेगी अपडेट जानकारी
लोकसभा चुनाव के तहत छत्तीसगढ़ सहित देशभर में 4 जून को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन लोकसभा चुनाव के परिणाम देख सकते हैं। चुनाव परिणाम देखने के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट रिजल्ट डॉट ईसीआई डॉट इन पर जाना होगा। इसके अलावा मोबाइल फोन में वोटर हेल्पलाइन एप पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। चक्रवार की मतगणना की जानकारी एप पर अपलोड की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के 11 संसदीय क्षेत्रों की मतगणना सभी तैंतीस जिला मुख्यालयों में की जाएगी। मतगणना के दौरान ईवीएम में डाले गए वोटों के साथ ही डाक मतपत्रों की भी गिनती की जाएगी। मतगणना के लिए 386 अतिरिक्त एआरओ की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक टेबल पर एक एआरओ तैनात रहेंगे। इसी तरह, डाक मतपत्र की गिनती के लिए कुल 110 एआरओ होंगे। ईवीएम में डाले गए मतों की गणना के लिए कुल 1302 टेबल तथा डाकमत्र की गिनती के लिए कुल 110 टेबल लगाए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि डाक मतपत्रों की गिनती सभी ग्यारह संसदीय क्षेत्रों के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय जिलों में ही होगी। इसके लिए इन संसदीय क्षेत्रों में अन्य संबंधित से डाक मतपत्रों का परिवहन रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय जिलों में पूरा कर लिया गया है। वहीं, डाक विभाग के माध्यम से प्राप्त ईटीपीबी की गणना चार जून को मतगणना शुरू होने के पहले तक की जाएगी। मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए डाक विभाग के प्रतिनिधि को आईडी कार्ड-पास जारी किया जाएगा।
11 संसदीय क्षेत्रों में 220 उम्मीदवारों : छत्तीसगढ़ के 11 संसदीय क्षेत्रों में तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को वोट डाले गए थे। सभी 11 संसदीय क्षेत्रों में 220 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद है। तीन चरणों में कुल 72.8 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। यह वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में 1.31 प्रतिशत ज्यादा है।
सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती : सभी 11 संसदीय क्षेत्रों के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय जिलों में डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु होगी। डाक मतपत्रों को जिला मुख्यालयों में ट्रेजरी स्थित स्ट्रांग रूम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। इन जिलों में साढ़े 8 बजे से ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती प्रारंभ की जाएगी।