एलन मस्क ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट को शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया है कि अमेरिका में भारतीय लोग जमकर डॉलर कमा रहे हैं. भारत के लोग श्वेत लोगों से अधिक पैसा कमा रहे हैं, जानें पाकिस्तान और चीन की क्या है असली औकात
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने एक एक पोस्ट शेयर किया जो डेटा पर आधारित है. इसमें अमेरिका में रहने वाले अलग-अलग एशियाई प्रवासी समूहों की मीडियन हाउसहोल्ड इनकम (Median Household Income) पर फोकस किया गया है.
बता दें कि मस्क, खुद दक्षिण अफ्रीका से अमेरिका आए एक इमिग्रेंट्स हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “वाह, अमेरिका सच में अवसरों की भूमि है.”
भारतीय अमेरिकियों की औसत सालाना घरेलू आय सबसे ज्यादा
इस पोस्ट में बताया गया है कि भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों की औसत सालाना घरेलू आय (Median Annual Household Income) 119,858 डॉलर है, जो सबसे अधिक है. इसके बाद ताइवान, चीन और जापान के प्रवासियों की इनकम आती है.
औसत घरेलू आय के मामले में पाकिस्तानी अमेरिकी 5वें नंबर पर
इस डेटा में यह भी दिखाया गया है कि पाकिस्तानी मूल के अमेरिकियों की औसत घरेलू आय $77,315 है, जो इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. इसके अलावा फिलीपीनी, कोरियाई, कंबोडियाई, हमोंग और वियतनामी अमेरिकियों का नंबर आता है.