Essar Group की तरफ़ से Shashi Ruia के निधन की ख़बर दी गई है. उनके निधन पर PM Modi ने शोक जताया और लिखा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व और उत्कृष्टता के प्रति कमिटमेंट ने भारत के बिज़नेस परिदृश्य को बदल दिया.!
एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया का लंबी बीमारी के बाद 81 साल की उम्र में निधन हो गया(Shashi Ruia dies at 81). बताया गया कि 26 नवंबर की दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक शशि के पार्थिव शरीर को मुंबई के रुइया हाउस में रखा जाएगा. शाम 4 बजे उनकी अंतिम यात्रा रुइसा हाउस से हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी. वो क़रीब एक महीने पहले अमेरिका से लौटे थे. जहां उनका इलाज चल रहा था.
रुइया परिवार और एस्सार ग्रुप की तरफ़ से इसे लेकर एक बयान जारी किया गया है. X पर पोस्ट कर बताया गया,