पिछले दिनों संतोषी नगर खमतराई, डब्लू आर एस कॉलोनी रेल्वे स्टेशन रायपुर के पास, होम नर्सरी का इनोग्रेशन पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष भा.ज. पा. श्रीमति लक्ष्मी वर्मा महोदया द्वारा किया गया। प्रोपराइटर श्रीमति प्रिया डोंगरे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नर्सरी में, पर्यावरण, वास्तु एवम ऑक्सीजन वाले प्लांट उपलब्ध हैं साथ ही कम दरों में सीमेंट गमले, प्लास्टिक गमले गमला स्टैंड ग्रो ग्रीन बैग , हैंगिंग पॉट बरगद बोनसाई, वर्मी कंपोस्ट, नीम खली, सरसों खली, इत्यादि उपलब्ध हैं। इस एरिया में नर्सरी खुलने पर आस पास के एरिया श्री नगर, शिवानंद नगर, संन्यासी पारा, डब्लू आर एस एवम खमतराई निवासी को इसका लाभ मिलेगा ।
2 December 2024/
No Comments