गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि लोगों ने राहुल गांधी को सबक सिखाया है.
हरियाणा में भाजपा की जीत की हैट्रिक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BJP की Politics of Performance पर बात की है. उन्होंने कहा है कि जनता इस पॉलिटिक्स ऑफ पर्फॉर्मेंस पर अटूट विश्वास करती है. साथ ही गृहमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि लोगों ने राहुल गांधी को सबक सिखाया है. अमित शाह के बाद BJPके कई बड़े नेताओं ने हरियाणा में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को धन्यवाद कहा है!
X पर अमित शाह ने पहले लोगों का धन्यवाद किया और लिखा,
“चाहे केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी जी का चुनकर आना हो या हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में बार-बार भाजपा सरकार का बनना, यह दर्शाता है कि भारतीय राजनीति में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा ने जिस Politics of Performance के नए युग की शुरुआत की है, उसमें जनता का अटूट विश्वास है. पहले लोकसभा चुनाव में और अब हरियाणा में, वोट लेने के लिए झूठे और हवाई वादे करने वाली कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और जमीन पर डिलीवर करने वाली भाजपा के साथ जनता चट्टान की तरह खड़ी है.”
अमित शाह ने राहुल गांधी के बारे में लिखा है कि अपने वोट बैंक के लिए विदेश में जाकर देश का अपमान करने वालों को किसानों और जवानों की भूमि हरियाणा ने सबक सिखाया है!
वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा में BJP की जीत पर लिखा,
“हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की यह निरंतर विजय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल-इंजन सरकार द्वारा क्रियान्वित कल्याणकारी नीतियों पर जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. यह जनादेश दर्शाता है कि कांग्रेस की विभाजनकारी और तुष्टिकरण की राजनीति को हरियाणा की जनता ने सिरे से नकारा है. प्रदेश में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह जीत की हैट्रिक मोदी जी के जनकल्याण, विकास और सुशासन को जनता का प्रचंड समर्थन है.”