Holiday: प्रदेश के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने 27 सितंबर यानी आने वाले शुक्रवार को अवकाश का ऐलान कर दिया है। इस दिन सरकारी कामकाज नहीं होगा। बैंक समेत अन्य दफ्तर बंद रहेंगे। आखिर क्या है इसकी वजह आइए जानें…
Holiday on September 27: छत्तीसगढ़ सयुंक्त शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ममता खालसा ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। चौथे चरण में 27 सितम्बर को प्रदेश के सभी कर्मचारी- अधिकारी एक दिवसीय कलम बंद, काम बंद को लेकर धमतरी जिला के सभी कर्मचारी अधिकारी जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन गांधी चौक में करेंगे।
जिले के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी सामूहिक अवकाश का फॉर्म भरकर आंदोलन में शामिल होंगे। ममता खालसा ने कहा कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को मोदी की गारंटी के तहत केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित मॅहगाई भत्ता की एरियर्स राशि को जीपीएफ खातों में समायोजन करने एवं मध्यप्रदेश की भाति 300 दिवस अर्जित अवकाश, नगदीकरण, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता, स्वीकृत करने की मांगो को लेकर कलम बंद, काम बंद आंदोलन होगा। ममता (Holiday) खालसा ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से उपस्थिति की अपील की है।